आगरा के कमला नगर क्षेत्र में भाजपा पार्षद प्रदीप अग्रवाल पर युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। युवक के परिजनों ने पार्षद के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। मामला थाने तक पहुंच गया। हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कमला नगर बृज विहार निवासी रितु गोयल ने बताया कि रविवार दोपहर को उनकी बहन का बेटा पवित अग्रवाल एक्टिवा से जा रहा था। वो पार्षद प्रदीप अग्रवाल के घर के बाहर से निकला। उनका कहना था कि वो बहुत तेज एक्टिवा चला रहा था। उन्होंने और दो लोगों ने आगे जाकर उसे रोक लिया। इसके बाद पार्षद और उनके साथ के लोगों ने उसके गाल पर 10-12 थप्पड़ मार दिए। वहां मौजूद लोगों ने फोन कर हमें बताया कि आपके बेटे के साथ मारपीट हो रही है। महिलाओं ने किया हंगामा
सूचना पर किशोर के परिजन आ गए। उन्होंने पार्षद प्रदीप अग्रवाल का विरोध किया। किशोर के मारपीट करने पर हंगामा कर दिया। पार्षद के साथ धक्का मुक्की भी की। मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। पार्षद पक्ष के लोग भी आ गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी आ गई। दोनों पक्ष बृज विहार पुलिस चौकी पहुंच गए। बताया गया है कि काफी देर गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में पार्षद द्वारा अपनी गलती मानने पर मामला रफा-दफा हुआ।
https://ift.tt/pShPomi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply