गाजियाबाद में अंकुर विहार थाना पुलिस ने रविवार देर रात एक स्कूटी सवार एक बदमाश को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जबाव में पुलिस ने दौड़ाते हुए पैर में गोली मारी। घायल आमिर उर्फ कालिया पर लूट व चोरी के 13 केस दर्ज हैं। जो लगातार गैंग बनाकर वाहनों की चोरी करने के साथ पर्स लूट की घटनाएं भी कर चुका है। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पर फायरिंग की अंकुर विहार पुलिस रविवार देर रात कीकड़ों के रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने की तरफ से स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया। जहां आरोपी ने स्कूटी न रोक पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए स्कूटी मोड कर भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में स्कूटी चला रहे व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल ने अपना नाम आमिर उर्फ कालिया पुत्र तैय्यब उर्फ छोटे निवासी अंसार विहार थाना अंकुर विहार गाजियाबाद बताया। 13 मुकदमे दर्ज हैं आमिर उर्फ कालिया ने बताया कि मैंने अलग अलग स्थानों पर अपने दोस्त के साथ 20 से अधिक वाहन चोरी किए हैं। इन वाहनों को दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था। पिछले दिनों भी स्कूटी व एक बाइक अंकुर विहार से चाेरी की। इससे पहले कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आमिर पर 13 केस दर्ज हैं। मौके से एक चोरी की सफेद स्कूटी, एक तमंचा और 2 कारतूस बरामद किए हैं।
https://ift.tt/au8mHey
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply