सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी के निकट रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब अनियंत्रित प्राइवेट बस ने कई वाहनों और एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर मनोज कुमार घायल हो गए, जबकि दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए। आरोप है कि बस चालक श्रवण कुमार शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। हादसे के बाद गुस्साए राहगीरों ने चालक को बस से उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस संख्या UP 30 AT 7003 मंडी क्षेत्र में तेजी से दौड़ रही थी। पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले राहगीर मनोज कुमार पुत्र राज कुमार, निवासी लोनियनपुरवा, को टक्कर मार दी। इसके बाद बस ने दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी, जिससे वाहनों को भारी नुकसान हुआ। दुर्घटना में घायल मनोज कुमार को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। 4 तस्वीरें देखिए… प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि बस चालक श्रवण कुमार पुत्र संजय कुमार, निवासी लोहारखेड़ा थाना पिहानी, जनपद हरदोई, के शराब के नशे में होने की पुष्टि एल्कोहॉलिक मेडिकल परीक्षण में हुई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस चालक को भी प्राथमिक उपचार दिलाया है। वहीं घायल राहगीर मनोज कुमार की स्थिति भी स्थिर बताई गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। गुस्से में आए लोगों ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और भीड़ को हटाकर स्थिति शांत कराई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित मनोज कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/Ha1fxdp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply