उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में संविदा चालकों की नई भर्ती आज सोमवार से शुरू हो गई है। निगम ने लखनऊ में 120 संविदा चालकों की नियुक्ति के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला और ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन किया है। यह भर्ती 1 और 2 दिसंबर को कमता बस अड्डा और अर्बन बस स्टेशन कैंपस में होगी। पहले चरण में रोजगार मेला और दस्तावेज सत्यापन, जबकि दूसरे चरण में ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 120 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार मेले में 120 संविदा चालकों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच पंजीकरण के लिए उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले के बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा और टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे कौशल परीक्षण के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा। शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानक प्रति किलोमीटर भुगतान और मासिक कमाई संविदा चालकों को प्रति किलोमीटर ₹2.06 की दर से भुगतान किया जाएगा। यह पारिश्रमिक संचालित किलोमीटर के हिसाब से मासिक कमाई तय करता है। इसके साथ ही निगम ने कई प्रोत्साहन और बोनस की व्यवस्था भी लागू की है। ड्यूटी आधारित प्रोत्साहन और बोनस लगातार दो माह तक प्रतिमाह 22 दिन की ड्यूटी पूरी करने वाले चालकों को ₹1500 प्रति दिन का अवकाश प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा न्यूनतम 22 दिन ड्यूटी पूरी करने पर ₹3000 मासिक बोनस भी दिया जाएगा। यदि किसी माह में चालक 7+07 यानी 14 दिन तक अवकाश पर रहता है, तब भी वह इन प्रोत्साहनों का लाभ पाने का हकदार रहेगा। 24 दिन की ड्यूटी पर चालक को 6000 किमी संचालन करना होगा। निगम ने बताया कि 288 दिन में 78,000 किमी संचालन का वार्षिक लक्ष्य पूरा करने वाले चालकों को पारिश्रमिक और प्रोत्साहन मिलाकर लगभग ₹20,726 प्रति माह की कमाई होगी। वहीं 22 दिन और 5000 किमी ड्यूटी पर चालक को ₹17,726 प्रति माह तक भुगतान मिलेगा। इसके अलावा फ्यूल सेविंग पर फ्यूल इंसेंटिव अलग से दिया जाएगा। दुर्घटना में सुरक्षा लाभ और बीमा सहायता इसके साथ ही चालक के परिवार को साल में 03+02 मुफ्त यात्री पास भी प्रदान किए जाएंगे। कौन से दस्तावेज लाना अनिवार्य भर्ती मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाणपत्र, हैवी वाहन लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में भेजा जाता है। पहले चरण के बाद होगा अंतिम परीक्षण पहले दिन टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के टेस्ट के लिए कानपुर के एलेन फॉरेस्ट प्रशिक्षण संस्थान भेजा जाएगा। यहां ड्राइविंग कौशल, वाहन संचालन, सुरक्षा व्यवहार और सड़क नियमों के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही संविदा नियुक्ति दी जाती है। 190 महिला परिचालकों की भर्ती के लिए 3 दिसंबर को रोजगार मेला लखनऊ परिक्षेत्र में पहली बार 190 महिला परिचालकों की संविदा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 3 दिसंबर को सनमार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसके साथ ही 1 और 2 दिसंबर को 120 संविदा चालकों की भर्ती भी की जा रही है। रोडवेज की इस सामूहिक भर्ती प्रक्रिया को बस सेवाओं के विस्तार और महिला भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/Ar1gve7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply