भोजपुर के नवादा पुलिस ने रविवार को जगदेव नगर मोहल्ले में हत्याकांड के फरार आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। यह कार्रवाई सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र सोनू सिंह उर्फ सोमू सिंह के घर की गई, जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर से खिड़की, दरवाजे, बक्सा, कुर्सी सहित अन्य घरेलू सामान जब्त किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया करीब पांच घंटे तक चली। 2020 में अपराधियों ने मारी थी गोली जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर 2020 को नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में मृतक के दोस्त प्रिंस सिंह बजरंगी भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। मामले में मृतक के पिता सीताराम सिंह की ओर से दीपक, सुमन, बिट्टू और रिशु को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अधिकांश आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सोनू सिंह उर्फ सोमू सिंह तब से ही फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर का तलाशी अभियान चलाया और जब्ती सूची के अनुसार सामानों को कब्जे में लिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को दो लाख के इनामी और तरारी के भकुरा निवासी दीपक पांडेय के घर भी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी। लगातार फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई जिले में अपराधियों के प्रति सख्त रुख का संकेत मानी जा रही है।
https://ift.tt/3O0vzMI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply