नालंदा जिले में 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को टाउन हॉल (कर्पूरी भवन) बिहार शरीफ में किया जाएगा। दो दिवसीय आयोजन में युवा प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिला कला संस्कृति कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग सुबह 8 बजे से होगी। शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। इस वर्ष के युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, वक्तृता, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी और विज्ञान मेला सहित कुल सात विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन यानी 3 दिसंबर को समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत और वक्तृता (भाषण) प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 4 दिसंबर को कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी और विज्ञान मेला की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बार चित्रकला का विषय ‘नशा मुक्त युवा’ या ‘स्वस्थ जीवन शैली हेतु युवा’ रखा गया है, जो समसामयिक सामाजिक चुनौतियों को रेखांकित करता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवाओं की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 30 सितंबर 2025 से की जाएगी। दलीय कला विधा में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार शामिल हो सकते हैं। नृत्य और गायन पारंपरिक शैली के होने चाहिए। 2 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन सभी इच्छुक प्रतिभागियों को 2 दिसंबर को दोपहर 4 बजे तक जिला कला संस्कृति कार्यालय, नालंदा हेल्थ क्लब, ऐतबारी बाजार, बिहार शरीफ में अपना पंजीकरण कराना होगा। आवेदन प्रपत्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है या जिला कला संस्कृति कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप ‘DACONALANDA’ से जुड़कर डाउनलोड किया जा सकता है। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिभागियों को अपनी वेशभूषा, परिधान, वाद्ययंत्र, मंच सामग्री और संगत कलाकारों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। हालांकि, प्रेक्षागृह, मंच, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था का प्रबंधन आयोजक करेंगे। विशेष बात यह है कि सभी प्रतिभागियों को My Bharat पोर्टल (mybharat.gov.in) पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना होगा। फॉर्म के साथ अन्य दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां जमा करनी होंगी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अध्यक्ष जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, नालंदा होंगे और उनका निर्णय अंतिम माना जाएगा। यह आयोजन जिले की युवा प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच पर पहुंचने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
https://ift.tt/mpVGPlz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply