सिटी रिपोर्टर,|गोपालगंज अवैध शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में लगातार आ रहे हैं। इसी कड़ी में बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात शराब बरामदगी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अभियान की कमान थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान के हाथों में थी। पुलिस टीम ने फैजुल्लाहपुर, कल्याणपुर और बैकुंठपुर गांव में दबिश दी। पुलिस ने सबसे पहले फैजुल्लाहपुर में एक घर से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद करते हुए अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर स्प्रिट के साथ सुरेंद्र कुमार राम को दबोच लिया गया। इसके बाद बैकुंठपुर गांव में भी छापेमारी की गई, जहां से काफी मात्रा में स्प्रिट जब्त की गई।\nदो लोग गिरफ्तार\nथानाध्यक् ष ने बताया कि तीनों गांवों से कुल 275 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply