DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

करवरिया परिवार की शादी में योगी के मंत्रियों का किनारा:अमित शाह, राजनाथ सिंह और CM को था न्योता, मंत्री नंदी भी नहीं पहुंचे

प्रयागराज के बाहुबली करवरिया परिवार की बेटी मीनाक्षी की शादी हो गई। मगर इस शादी में BJP के बड़े नेता नहीं पहुंचे। जबकि करवरिया बंधुओं ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। मगर शादी में BJP के बड़े चेहरे, मंत्री या दिग्गज नेता नहीं पहुंचे। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जो इसी शहर के हैं। वह शहर के छोटे छोटे कार्यकर्ताओं के घर पर हर कार्यक्रम में पहुंचते हैं। वह भी करवरिया बंधु की मेहमानवाजी से परहेज करते दिखे। 29 नवंबर को करवरिया परिवार की बेटी मीनाक्षी की शादी थी। इसकी तैयारियां महीनों से चल रही थी। दरअसल, करवरिया बंधुओं का नाम जवाहर पंडित हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। तीनों भाई सजायफ्ता हैं। परिवार के मुखिया कपिलमुनि करवरिया 10 दिन और सूरजभान करवरिया 4 दिन के पैरोल पर शादी के लिए बाहर हैं। वहीं उदयभान करवरिया 10 साल बाद जेल से बाहर निकले हैं उनकी सजा माफ कर दी गई है। जाे बड़े चेहरे वो भी सोशल मीडिया पर नहीं दिखे
अमूमन सभी बड़े नेता व मंत्री, विधायक जब किसी भी कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो वह फेसबुक आदि प्लेटफार्म पर फोटो जरूर अपलोड करते हैं। करवरिया परिवार की शादी में बड़े नेता नहीं पहुंचे और जो पहुंचे भी वह भी कैमरे से बचते हुए दिखे। उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जिक्र तक नहीं हुआ कि वह करवरिया परिवार की शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। एक दिन पहले ही मत्स्य मंत्री संजय निषाद कुमार निषाद का प्रोटोकाल आ गया था लेकिन शनिवार की देर शाम अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। जानिए, वो बड़े चेहरे जिन्हें दिया गया था निमंत्रण देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री अशोक कटियार, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, गिरीश चंद्र यादव, रवींद्र जायसवाल, चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह समेत अन्य कई मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया था। पूर्व सीएम मायावती को भी इसमें निमंत्रण दिया गया था। दरअसल, काफी दिन पहले से ही इस शादी के लिए निमंत्रण दिया जा रहा था। उदयभान करवरिया खुद दिग्गजों के यहां निमंत्रण लेके पहुंचे थे। इसमें से कोई नहीं आया। विपक्ष को मौका नहीं देना चाहती BJP पालिटिकल एक्सपर्ट सुनील शुक्ला कहते हैं, करवरिया परिवार की एक अलग पहचान रही है। तीनों भाई जनप्रतिनिधि रह चुके हैं। उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया भी विधायक रहीं। लेकिन जवाहर पंडित हत्याकांड से नाम जुड़ा होने के कारण ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं भाजपा ने करवरिया परिवार से दूरी बनाई है। क्योंकि यदि भाजपा के मंत्री व बड़े चेहरे इस शादी में आते तो शायद विपक्ष के लिए बड़ा मौका मिल जाता। हां, यह भी बात सही है कि एक समय रहा जब करवरिया बंधुओं की ऊपर तक अच्छी पैठ रही लेकिन कई वर्षों से जेल में रहने के चलते उनके संबंधों में कहीं न कहीं कमी दिख रही है। भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी का इस परिवार से अच्छा संबंध रहा है। उदयभान करवरिया उन्हें अपना गुरु मानते हैं। जानिए, करवरिया परिवार का इतिहास
दरअसल, वर्ष 1996 में पूर्व विधायक जवाहर यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें उनके ड्राइवर की भी हत्या हुई थी। इसमें करवरिया बंधुओं का नाम आया। कोर्ट ने भुक्खल महराज के बेटे पूर्व सांसद फूलपुर कपिल मुनि करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया व परिवार के अन्य सदस्यों को सजा सुनाई थी। 29 नवंबर को ही कपिलमुनि करवरिया की बेटी मीनाक्षी की शादी थी। मीनाक्षी की शादी अकबरपुर के डॉ. सिद्धांत के साथ हुई है। इस शादी की तैयारियां कई महीनों से चल रही थी।


https://ift.tt/DWRwyua

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *