DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल-सोनिया पर एक और FIR दर्ज; SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ी; मुरादाबाद में BLO जान देने से पहले फूट-फूटकर रोया

नमस्कार, कल की बड़ी खबर सोनिया और राहुल गांधी पर एक और FIR दर्ज होने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर मुरादाबाद से रही। यहां BLO ने SIR ड्यूटी से परेशान होकर जान दे दी। सुसाइड से पहले वह फूट-फूटकर रोया। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई, 12 राज्यों में वोटर वेरिफिकेशन 11 दिसंबर तक चलेगा चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल SIR की समय सीमा 7 दिन बढ़ा दी है। ड्राफ्ट सूची 16 दिसंबर को आएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी। आयोग ने बताया कि 99.53% फॉर्म वितरित हो चुके हैं और करीब 79% फॉर्म का डिजिटलीकरण पूरा हो गया है। कांग्रेस SIR का विरोध कर रही: SIR प्रक्रिया को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर हैं। कांग्रेस ने प्रक्रिया के दौरान काम के दबाव के चलते जान गंवाने वाले BLO की मौत को मर्डर बताया था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि 20 दिनों में 26 BLOs की मौत दिनदहाड़े मर्डर जैसी है। सुप्रिया ने गोंडा के BLO विपिन यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके परिवार ने बताया है कि उन पर वोटर लिस्ट से पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम हटाने का दबाव था। पढ़ें पूरी खबर… 2. मुरादाबाद में SIR से तंग टीचर जान देने से पहले फूट-फूटकर रोया मुरादाबाद में टीचर BLO ने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सर्वेश सिंह (46) ने जान देने से पहले BSA के नाम 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें कहा- रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा। रात बहुत मुश्किल में कटती है। सिर्फ 2-3 घंटे सो पा रहा हूं। 4 बेटियां हैं, 2 की तबीयत खराब है। मैं जीना तो चाहता हूं, लेकिन क्या करता। जो वक्त था, वह मेरे लिए पर्याप्त नहीं था। इसका वीडियो भी सामने आया। इसमें सर्वेश फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे। वह कह रहे कि मैं 20 दिन से सोया नहीं। मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। सर्वेश, भगतपुर टांडा थाना के गांव जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में सहायक अध्यापक थे। अब तक 7 BLO की मौत: यूपी में SIR शुरू होने के बाद से 7 BLO की जान जा चुकी है। इसमें 3 ने सुसाइड किया, 3 की मौत हार्ट अटैक से और एक की जान ब्रेन हेमरेज से गई। पढ़ें पूरी खबर
3. नेशनल हेराल्ड केस- सोनिया और राहुल पर नई FIR, दिल्ली पुलिस ने ED की शिकायत पर दर्ज की नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सोनिया और राहुल गांधी समेत 9 लोगों के खिलाफ नई FIR दर्ज की है। इसमें तीन कंपनियां भी शामिल हैं। इन सभी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को धोखाधड़ी से हासिल करने का आरोप है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदला बताया है। 16 दिसंबर को फैसला आएगा: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट को तय करना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। बहस 14 जुलाई को पूरी हुई थी। तब से फैसला तीन बार टल चुका है। अब अदालत 16 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। नेशनल हेराल्ड केस क्या है: आरोप है कि सोनिया और राहुल ने यंग इंडियन के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) कंपनी को सस्ते में अपने कब्जे में लिया। ED का कहना है कि इस सौदे में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग हुई, जिससे हजारों करोड़ की संपत्ति जुड़ी बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… 4. देश छोड़कर भागने वाली थी लखनऊ की आतंकी डॉ. शाहीन, पाकिस्तानी हैंडलर से मिलना था आतंकी मॉड्यूल में शामिल लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाड़ी देश में जाकर पाकिस्तानी हैंडलर से मिलने वाली थी। इसके लिए शाहीन नया पासपोर्ट बनवा रही थी। उसने ब्लास्ट से 7 दिन पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराया था, लेकिन पुलिस रिपोर्ट समय पर नहीं भेज सकी, इसलिए वह देश से भाग नहीं पाई। फिलहाल वह NIA की रिमांड पर है और पूछताछ जारी है। शाहीन के फ्लैट से ₹18.50 लाख मिले: डॉ. शाहीन के अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फ्लैट से 18.50 लाख रुपए नकद मिले थे। उसने सीक्रेट लॉकर में 2 सोने के बिस्किट, करीब 300 ग्राम जेवर और विदेशी करेंसी छिपा रखे थे। NIA ने बताया था कि टेरर फंडिंग का पैसा विदेशों से आता था। पढ़ें पूरी खबर… 5. राजनाथ सिंह के सवाल पर चकराए 600 ट्रेनी IAS लखनऊ से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सवाल पर 600 से ज्यादा ट्रेनी IAS चकरा गए। एक मिनट तक कोई जवाब नहीं दे पाया। रक्षामंत्री ने दोबारा सवाल दोहराया। फिर एक ट्रेनी IAS ने जवाब दिया, लेकिन राजनाथ सिंह ने सिर हिलाते हुए उसे गलत बताया। इसके बाद एक अन्य ट्रेनी IAS ने उनके सवाल का सही उत्तर दिया। यह पूरा वाकया उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में हुआ। पढ़ें पूरी खबर 6. मुरादाबाद में शादी से लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत
मुरादाबाद में शादी से लौट रहे परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। परिवार टेंपो से जा रहा था। तभी हाईवे पर रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी और फिर टेंपो पर चढ़ गई। टक्कर लगने से लोग करीब 15 फीट दूर उछलकर गिरे। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने के चलते उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बुरी तरह डैमेज हो गया। उसकी छत उड़ गई और दो हिस्सों में बंट गया। मरने वालों की पहचान कुंदरकी निवासी सीमा पत्नी करन सिंह, आरती, अभय, सुमन पत्नी हरदीप, अनन्या और ऑटो चालक संजू के रूप में हुई।
पढ़ें पूरी खबर 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… बैलगाड़ी पर मुख्यमंत्री के बेटे-बहू की एंट्री MP के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने अपनी होने वाली पत्नी डॉ. इशिता यादव के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर एंट्री की। दोनों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक साथ फेरे लिए। मुख्यमंत्री ने बेटे की शादी सामूहिक सम्मेलन में की, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। पूरी खबर पढ़ें… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि के लोगों को मेहनत के मनचाहे नतीजे मिलेंगे। मिथुन राशि वालों की इनकम बेहतर होगी। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/21lgaNu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *