पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस और उसका भाई अनमोल बिश्नोई सिक्योरिटी लेने के लिए मेरा नाम यूज कर रहे हैं। दोनों मुझे बताएं कि अगर वह बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी में आएंगे तो क्या बच जाएंगे। भट्टी ने पूछा कि अब कहां गई तुम्हारी गैंग, कहां जाकर छिप गए वो, अब क्यों डरे हुए हैं। भट्टी ने इसको लेकर वीडियो जारी किया है। इसमें उसने अनमोल बिश्नोई के कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा की मांग पर जवाब दिया है। अनमोल ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। भट्टी ने कहा कि मेरे नाम पर बुलेटप्रूफ जैकेट-गाड़ी मांगी गई है। मगर, उन्होंने मेरे साथ काम किया है, मैं क्या कर सकता हूं, ये उन्हें पता है। शहजाद भट्टी ने वीडियो में 4 बातें अनमोल को NIA ने 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था
अनमोल को NIA ने 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। तब कोर्ट ने अनमोल को एनआईए हिरासत में भेजा था। अनमोल महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी है। अनमोल ने अमेरिका की एक अदालत से शरण देने की मांग की थी, लेकिन उसकी यह मांग खारिज कर दी गई। उसके बाद अनमोल को डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया था जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
https://ift.tt/P3Ymb2K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply