BHU कैंपस में मारपीट करने वाले 5 युवाओं पर FIR:कार में की थी तोड़फोड़, पुलिस तलाश में जुटी

BHU में मंगलवार को कार में तोड़फोड़ और चालक के साथ मारपीट करने के मामले पांच ज्ञात और कई अज्ञात लोगों पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कुल सात धाराएं लगाई गई हैं। पीड़ित शिवम सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 16 सितम्बर को लगभग दोपहर 1 बजे वे BHU अस्पताल में एक परिचित की माता जी को दिखाने के बाद जब नरिया गेट होते हुए दुर्गाकुंड की ओर अपनी कार से लौट रहे थे, तभी अचानक NCC कैम्प के पास कुछ युवक सड़क पर झुंड बनाकर खड़े मिले। उनमें उत्कर्ष शुक्ला, आशुतोष अमन यादव, शशांक सिंह, सर्व श्रीवास्तव और अन्य अज्ञात युवक शामिल थे। अब जाने क्या है मामला बताया गया कि जैसे ही शिवम सिंह की गाड़ी पास से निकली, उसका साइड मिरर उत्कर्ष शुक्ला के हाथ से हल्का सा छू गया। इस पर उत्तेजित होकर उत्कर्ष शुक्ला ने पास में पड़ी ईंट उठाकर गाड़ी पर फेंक दी। इसके बाद बाकी युवकों ने भी ईंट और पत्थरों से गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि उत्कर्ष शुक्ला ने गाड़ी का गेट खोलकर शिवम सिंह को जबरन बाहर खींचा, उनका कॉलर पकड़ा और मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसने नीचे से एक ईंट उठाकर शिवम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए। शिवम सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी कार को काफी नुकसान हुआ। घटनास्थल पर मौजूद चीफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कुछ सदस्यों ने बीच-बचाव किया, जिससे और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस तलाश में जुटी लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है और जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर