संभल के नखासा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में खेत में ईंटें डालने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मुकीम पुत्र जकी बुधवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही जुबेर, अतीक, कासिम, मसरूफ, उवैस, भूरा और ताहिर वहां पहुंचे और खेत में ईंटें डालने लगे। बताया गया कि खेत में उस समय आलू की फसल लगी हुई थी। जिसे ईंटें डालने से नुकसान हो रहा था। जब मुकीम ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता गया और थोड़ी ही देर में मामला हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि जुबेर, अतीक, कासिम, भूरा, आसिफ और ताहिर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मुकीम व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। मारपीट में मुकीम, अली मोहम्मद, गुड्डू, फरमान, अकरम और मेहताब जहां (पत्नी फरमान) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में काफी देर तक बवाल चलता रहा। बाद में परिजनों ने घायलों को थाने पहुंचाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष नखासा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से जमीनी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते विवाद ने तूल पकड़ लिया।
https://ift.tt/NsXRoV7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply