रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सनई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छप्परनुमा घर में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल और अनाज की बोरियां शामिल हैं। यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है। जब घर के सदस्य अपने-अपने काम के लिए निकल रहे थे, तभी अचानक झोपड़पट्टी में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी और मिट्टी-रेत डालकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर नरपतगंज चौकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जगन्नाथ ने बताया कि झोपड़पट्टी के अंदर रखी मोटरसाइकिल, गेहूं और चावल की बोरियां पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
https://ift.tt/LjiYD1n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply