जौनपुर के वीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का शनिवार रात भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह और वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गणेश वंदना प्रतियोगिता में पीहू खरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में सृष्टि सिंह ने और मेहंदी में सबरी निशा ने पहला स्थान हासिल किया।हस्तकला में निखिल, नृत्य में वत्सला, लंगड़ी बुआ मेहंदी में अनुज सोनकर और सजल यादव, तथा ड्रॉइंग-पेंटिंग में नवीन विश्वकर्मा ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध महोत्सव के दौरान सेजल ठाकुर, रविंद्र सिंह, ज्योति, वंदना दुबे और प्रियम त्रिपाठी की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने युवाओं को किया प्रोत्साहित मुख्य अतिथि प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी कला निखारने और जिले व देश का नाम रोशन करने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।विशेष अतिथि डॉ. राजेश मिश्रा ने आयोजन को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह मंच पूर्वांचल के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है।बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से अब तक दर्जनों कलाकारों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिला है। आयोजन अध्यक्ष ने जताया आभार पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजन अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।
https://ift.tt/wFYg4mi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply