कश्मीर पहुंची भारतीय सेना की पहली मालगाड़ी, लौटेगी सेब लेकर

भारतीय सेना की पहली विशेष मालगाड़ी बीडी बारी से अनंतनाग चली. इसमें 753 टन सर्दियों का सामान था. वापसी में यह कश्मीरी सेब ले जाएगी, जिससे किसानों को फायदा होगा. यह सैन्य-सिविल एकीकरण का उदाहरण है, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था और सेना की तैयारी को मजबूत करेगा.

Read More

Source: आज तक