मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक नुमाइश ग्राउंड में शनिवार को ट्रेड फेयर 2025 का शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री अनिल कुमार ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन का भी दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद एवं सपा महासचिव हरेंद्र मलिक, मीरापुर विधायक मिथिलेश पाल, पूर्व विधायक विक्रम सैनी और पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार ने भी कविता पाठ किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में व्यापार, संस्कृति और साहित्य का संगम प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने इन्हें आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया। मेला आयोजक सुधीर अहलावत सिखेडा ने जानकारी दी कि ट्रेड फेयर में प्रदेश भर से विभिन्न उद्योगों, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। मेले में मनोरंजन, खाद्य स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है। यह मेला सात नवंबर तक चलेगा।
https://ift.tt/dsj0iKY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply