मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित लखीमपुर खीरी दौरे से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। लखनऊ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत ने स्वयं लखीमपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।आयुक्त पंत का स्वागत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद, आयुक्त सीधे कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आयुक्त पंत ने हेलीपैड से लेकर मंच तक की सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पार्किंग, सुरक्षा, यातायात, सेफ हाउस, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत और सजावट से संबंधित विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समयबद्ध व मानक के अनुरूप पूरे होने चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने विशेष रूप से साफ-सफाई, विद्युत और पेयजल व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, युगांतर त्रिपाठी, सीओ रमेश कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मंडलायुक्त को अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
https://ift.tt/6TcxpjZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply