काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विश्वविद्यालय प्रबंधन अब चीफ प्राक्टर डीन ऑफ स्टूडेंट जैसे दो महत्वपूर्ण पदों के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पारंपरिक ढर्रे से अलग होगी। पहली बार योग्य उम्मीदवारों की पहचान की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को सामूहिक रूप से सौंपी गई है। वीसी ने निकाला नया नियम वर्तमान में प्रो. शिवप्रकाश सिंह चीफ प्राक्टर तथा प्रो. ए.के. नेमा डीन ऑफ स्टूडेंट के पद पर कार्यरत हैं, कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने दोनों पदों के लिए उपयुक्त विकल्प तलाशने का निर्णय लिया है। लंबे समय से संतोषजनक उम्मीदवार न मिलने के कारण विवि प्रशासन ने अब यह नया तरीका अपनाया है ताकि पारदर्शिता और सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। संकाय के निदेशकों को मिली है जिम्मेदारी कुलपति ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान और विज्ञान संस्थान के निदेशकों की अध्यक्षता में संस्थान स्तरीय नामांकन समितियों के गठन के आदेश दिए हैं। प्रत्येक समिति को तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर कुलपति को भेजना होगा। समिति के अन्य सदस्य संबंधित संस्थान के डीन, सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे। 1 नवंबर तक देना है नाम इसके साथ ही विभाग स्तरीय नामांकन समितियों का भी गठन किया जाएगा, जो अधिकतम दो-दो नामों का पैनल सुझाएंगी। प्रत्येक समिति को अपने प्रस्ताव 1 नवंबर तक मुहरबंद लिफाफे में निदेशक या डीन को भेजने होंगे, जबकि अंतिम सिफारिशें 10 नवंबर तक कुलपति कार्यालय में जमा करनी होंगी। यदि किसी समिति को संरचना या प्रक्रिया में कठिनाई आती है, तो उन्हें कुलपति से परामर्श लेने का निर्देश दिया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है नयी सूची कुलपति द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि नामांकन करते समय उम्मीदवार की उपयुक्तता, ईमानदारी, सहयोगी स्वभाव और संवेदनशील मामलों को संभालने की क्षमता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नामांकित व्यक्ति प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हो और कम से कम पांच वर्ष का शिक्षण-अनुभव रखता हो। उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जिस पर सहकर्मी विश्वास करते हों, जो सातों दिन काम करने के लिए तत्पर रहे और छात्रों से सहज संवाद स्थापित कर सके।
https://ift.tt/wqpYUZg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply