DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एयरबस A320 फैमिली प्लेन में सोलर रेडिएशन का खतरा:फ्लाइट कंट्रोल डेटा करप्ट होने की संभावना; सॉफ्टवेयर बदलने तक नहीं उड़ेंगे 250 प्लेन

भारतीय एयरलाइंस के लगभग 200-250 एयरक्राफ्ट्स पर तेज सोलर रेडिएशन का खतरा मंडरा है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक यह रेडिएशन एयरबस A320 फैमिली प्लेन को फ्लाइट कंट्रोल के लिए जरूरी डेटा पर असर डाल सकता है। इसलिए सोलर रेडिएशन की समस्या को ठीक करने के लिए सॉफ्वेटयर में बदलाव करने होंगे। इसके लिए संबंधित एयरक्राफ्ट को कुछ समय के लिए ग्राउंड करना होगा, जिससे ऑपरेशनल दिक्कतें आएंगी। भारत A320 फैमिली नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट के लिए एक बड़ा मार्केट है, और इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस इन प्लेन्स को ऑपरेट करते हैं। डोमेस्टिक एयरलाइंस लगभग 560 ऐसे प्लेन ऑपरेट करती हैं। A320 फैमिली एयरक्राफ्ट में A320 CEOs और Neos, A321 CEOs और Neos शामिल हैं। सोलर रेडिएशन का प्लेन पर क्या असर होगा A320 फैमिली दुनिया की सबसे जयादा इस्तेमाल की जाने वाली सिंगल-आइल प्लेन फैमिली है। हजारों विमान इसी श्रेणी के हैं। एयरबस ने संकट चेतावनी (Alert Operators Transmission, AOT) जारी की है और कई विमानों में सॉफ्टवेयर अपडेट के अलावा जहां जरूरत हो उनमें हार्डवेयर प्रोटेक्शन लागू कराने का निर्देश दिया है। यह AOT यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) के इमरजेंसी एयरवर्थनेस डायरेक्टिव में दिखेगा। गौरतलब है कि अगर सोलर रेडिएशन से फ्लाइट-कंट्रोल डेटा गड़बड़ा जाए तो ऊंचाई, दिशा-निरोध, नियंत्रण जैसी बेहद अहम जानकारी गलत हो सकती है; इससे विमान संचालन में जोखिम हो सकता है। A320 फैमिली प्लेन की खासियत


https://ift.tt/fk0xbuq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *