यूपी में लापरवाह और लगातार गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष को लापरवाह सात डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा चार डॉक्टर मैनपुरी जिले हैं। इन चिकित्सकों के बाद खाली पदों के सापेक्ष डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। ताकि रोगियों को उपचार हासिल करने में अड़चन न आए। बलिया के सेवानिवृत्त सीएमओ की पेंशन से होगी 30% कटौती सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डा.पीके सिंह पर बलिया में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं करने के आरोप लगे। इसकी जांच कराई गई। डिप्टी सीएम ने उनकी पेंशन से 30 प्रतिशत की कटौती किये जाने के आदेश दिये हैं। प्रयागराज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डा. डीसी श्रीवास्तव पर ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने में लापरवाही बरतने का आरोप है। डिप्टी सीएम ने डा.डीसी श्रीवास्तव को परिनिंदा का दंड देने के आदेश दिए हैं। तबादले के तीन माह बाद डा.केडी गुप्ता ने श्रावस्ती जिला चिकित्सालय में ज्वाइन नहीं किया। लिहाजा उन्हें परिनिन्दा का दण्ड प्रदान किया गया है। डा. सर्वेश कुमार यादव को फर्रुखाबाद से पूर्व तैनाती स्थल मैनपुरी में सरकारी आवास खाली करने में देरी पर परिनिन्दा का दंड दिया गया है। विभागीय कार्रवाई के ओदश अयोध्या के कुमारगंज में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डा.सोनम सिन्हा और गौतमबुद्ध भंगेल के 50 बेड मैटरनिटी विंग में तैनात डा.मुहम्मद वासिफ मंजूर, चिकित्साधिकारी पीएचसी बरनाहल मैनपुरी द्वारा बिना शासन की अनुमति की पीजी कोर्स करने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर दोनों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को आदेश दिए गए हैं। गोवर्धन सीएचसी में तैनात डा.तुलाराम और मांट सीएचसी में तैनात डा. अमित अग्रवाल पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में लापरवाही के आरोप लगे हैं। इन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 11 डॉक्टरों पर गाज गिरी कानपुर देहात में तैनात डा.रूचि श्रीवास्तव, बिजनौर धामपुर सीएचसी के डा. जॉन सिंह, उन्नाव जिला कारागार में तैनात दो चिकित्साधिकारियों डा.बीबी सिंह व डा. गौरव अग्रवाल बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे हैं। मथुरा के मांट सीएचसी में तैनात डा. योगेन्द्र सिंह राना, रामपुर जिला महिला चिकित्सालय की डा. विनीता चतुर्वेदी, मऊ जिला चिकित्सालय में सर्जन डा. रूपेश राय, वाराणसी जिला महिला चिकित्सालय की डा. नीना वर्मा, मेरठ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की डा. सीमा अग्रवाल, बांदा जिला चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर में तैनात डा. सेवा लाल व प्रयागराज सीएमओ के अधीन डा. गिरीश कुमार तिवारी की एक-एक वेतन वृद्धि रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिये जाने के आदेश दिए गए हैं। प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप, तीन वेतनवृद्धि रोकी बुलन्दशहर सीएमओ के अधीन तैनात डॉ. शशिकांत राय द्वारा गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान निजी चिकित्सालयों में प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोप लगे। गोंडा में तैनात डा. राम किशन वर्मा ने बरेली के नबीक्श मुडिया पीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी पद पर रहते हुए उच्चाधिकारियों से अभद्र व्यवहार किये जाने पर तीन वेतनवृद्धियों रोकने और परिनिन्दा का दंड देने के आदेश दिए गए हैं।
https://ift.tt/FnwzlOC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply