सीतापुर के महोली कोतवाली कस्बे में पुलिस की लापरवाही के चलते एक शातिर जेब कतरे ने बेखौफ होकर गुड़ व्यापारी को निशाना बनाते हुए एक लाख रुपए उड़ा दिए। जेब कतरे की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है, जब रन्नूपुर गांव निवासी 63 वर्षीय विशंभर वर्मा गुड़ आढ़तियों से वसूली कर लौट रहे थे। इलाके में दो गुड़ बेल संचालित करने वाले विशंभर नियमित रूप से आढ़तियों से भुगतान लेने आते हैं। उसी दिन उन्होंने करीब तीन लाख रुपए की वसूली की थी, जिसमें से दो लाख एक जेब में और एक लाख रुपए दूसरी जेब में रखे थे। विशंभर जब कोतवाली के निकट पिंकू आढ़त से वापस चौराहे की ओर आ रहे थे, तभी यूपी 27 नंबर की सफेद डिजायर कार उनका पीछा करती नजर आई। व्यापारी को शक तक नहीं हुआ। गुजिया मोड़ के पास कार उनके बराबर रुकी। उसमें बैठे व्यक्ति ने बड़ागांव रोड पर 112 पुलिस वाहन के पास छोड़ने की बात कहते हुए लिफ्ट मांग ली। पीड़ित विशंभर के रोकते ही वह युवक काली बैग हाथ में लेकर उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया। बताया जाता है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब 700 मीटर का सफर तय करते हुए शातिर युवक ने बड़ी सफाई से व्यापारी की जेब काटकर उसमें रखे एक लाख रुपए निकाल लिए। थोड़ी दूरी पर कस्बा चौकी की तरफ बढ़ते समय विशंभर को जेब कटने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि कस्बे में पुलिस की कमजोर गश्त और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाओं के लिए अपराधी बेखौफ हैं। घटना के बाद कस्बा पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से व्यापारी की बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है। शिकायत दर्ज होने के बावजूद करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है।
https://ift.tt/X7Qewmj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply