सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव बेग्गी में शुक्रवार शाम एक शादी समारोह में हुई आतिशबाजी से दिलशाद नामक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में गरीब परिवार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सरसावा क्षेत्र के हुसैनपुर से आई बारात के दौरान दुल्हन की विदाई के समय जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पास में स्थित दिलशाद की फूस की झोपड़ी पर जा गिरी। शुरुआत में लोगों ने आग को मामूली समझा, लेकिन देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। फूस की झोपड़ी होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे आशियाने को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी से उठती लपटों और धुएं को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण बाल्टी और अन्य साधनों से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन सूखे फूस के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दिलशाद एक बेहद गरीब व्यक्ति है और उसी झोपड़ी में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह अपनी बेटी की शादी के लिए लंबे समय से घरेलू सामान और जरूरी चीजें इकट्ठा कर रहा था, जो सभी आग की भेंट चढ़ गईं। ग्रामीणों के अनुसार, इस हादसे में दिलशाद को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग बुझने के बाद जब पीड़ित ने जली हुई झोपड़ी और राख में तब्दील सामान देखा, तो उसकी आंखों में आंसू छलक पड़े। घटना के बाद गांव में बारात की खुशी मातम में बदल गई और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर गंगोह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/4sUwY0h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply