मुजफ्फरनगर में गुरुवार शाम शिव चौक पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस ने पटाखा साइलेंसर वाली बुलेट और अन्य बाइकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 70 से अधिक वाहनों को सीज किया गया और लाखों रुपये के चालान काटे गए। पुलिस ने 70 से अधिक मॉडिफाइड बुलेट और स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों को रोककर उनकी जांच की। साइलेंसर में ‘पटाखा मशीन’ लगी पाए जाने पर मौके पर ही कई वाहनों को सीज कर दिया गया। इस दौरान लाखों रुपये के चालान भी काटे गए। कार्रवाई के दौरान कुछ बाइक मालिकों ने रियायत की मांग की, लेकिन एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की सिफारिश या माफी स्वीकार नहीं की गई। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने इस कार्रवाई की सराहना की, क्योंकि शिव चौक, महावीर चौक और गौशाला रोड जैसे इलाकों में रात के समय तेज आवाज वाले साइलेंसर से होने वाला शोर एक बड़ी समस्या थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने चेतावनी दी कि पटाखा साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, बिना हेलमेट वाहन चलाने और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दोबारा पकड़े जाने पर वाहनों की नीलामी और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात माह के दौरान इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
https://ift.tt/Kso7kmE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply