DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में सपा सांसद ने देखी ‘120 बहादुर’ फिल्म:धर्मेंद्र यादव बोले- पूरे देश को बहादुर सिपाहियों की कहानी के बारे में पता चलेगा

आजमगढ़ में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 1965 भारत-चीन युद्ध के दौरान हुई ऐतिहासिक रेजांगला लड़ाई पर आधारित फिल्म 120 बहादुर देखी। सांसद के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने फरहान अख्तर को बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रेजांगला की लड़ाई देश के महानतम सैन्य इतिहास का अध्याय है, लेकिन बहुत कम लोग जानते थे कि कैसे भारतीय सेना के 120 जवानों ने चीन के 3000 सैनिकों को खदेड़ दिया था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने वह इतिहास सामने रखा, जिसे जानना जरूरी था। सांसद ने कहा कि हमारे नेता जी हमेशा कहा करते थे कि भारतीय सैनिकों जैसा बहादुर कोई नहीं, और आज फिल्म देखकर यह कथन फिर सिद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि देश की सरकार को हर पल सैनिकों के सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए गंभीर रहना चाहिए। “सैनिक कुर्बानी दे रहे, सरकार लाई अग्निवीर योजना”
सपा सांसद ने कहा कि सैनिक हर समय देश के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनके लिए अग्निवीर योजना लागू की, जिसमें न भविष्य है और न परिवार की सुरक्षा। उन्होंने मांग की कि इस योजना को तुरंत समाप्त किया जाए। साथ ही, उन्होंने अहीर रेजिमेंट और गुजरात रेजिमेंट की स्थापना की भी मांग की। उनका कहना था कि इन रेजिमेंट्स की स्थापना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किस प्रदेश और किस वर्ग में देशभक्ति की भावना सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे देशों के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर का सीजफायर कर देना सेना के मनोबल को कमजोर करता है। फिल्म देखने वालों में सांसद के साथ विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, विधायक कमलकांत राजभर, विधायक डॉ. एच.एन. पटेल, विधायक पूजा सरोज, विधायक बेचई सरोज, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।


https://ift.tt/kqNyrYP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *