भागलपुर जिले की सन्हौला पुलिस ने एक कार से साढ़े सात लीटर विदेशी शराब चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कार को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से विदेशी शराब लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर भुड़िया मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। झारखंड की ओर से आ रही एक कार कार की तलाशी लेने पर उसमें से साढ़े सात लीटर विदेशी शराब मिली। पुलिस ने मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अमर (23) पुत्र अजय मोदी, अश्वनी कुमार (27) पुत्र दिलीप चौरसिया और दीपक कुमार (30) पुत्र योगेन्द्र मोदी के रूप में हुई है। ये तीनों हबीबपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति रमासी, सन्हौला का रहने वाला है।
https://ift.tt/6A9Mp0l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply