सुपौल के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा चौक पर पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की। थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (निबंधन संख्या BR 10E 8101) से 1050 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। कुल 315 लीटर शराब की इस खेप के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। चेकिंग अभियान के दौरान की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर रतनपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान भीमनगर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट कार पुलिस कर्मियों को देखते ही तेज रफ्तार में भागने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस द्वारा रोकने पर तस्करों ने जानबूझकर पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद कार को समदा चौक के निकट छोड़ तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया। कार के आगे और पीछे के हिस्से में रखी थी शराब गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किसनपुर थाना क्षेत्र के कामलदाहा निवासी मनोज राम और त्रिदीप राम, तथा भपटियाही थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत कुमार राम के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान कार के आगे और पीछे के हिस्से में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने वाहन सहित सभी बरामद शराब को जब्त कर थाने में जमा कराया। तीनों आरोपियों ने शराब तस्करी की बात कबूली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बरामदगी के आधार पर रतनपुर थाना कांड संख्या 89/25 दर्ज कर संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर बड़ी चोट मानी जा रही है और क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता साफ नजर आ रही है।
https://ift.tt/W5EBlnH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply