DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गयाजी में टीकाकरण को लेकर कार्यशाला:सिविल सर्जन बोले- अभियान को जनआंदोलन बनाने की जरूरत

गयाजी में नियमित टीकाकरण को गांव-गांव, मोहल्लों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक अहम पहल की। जयप्रकाश नारायण अस्पताल के सभागार में जिलेभर के पत्रकारों, मीडिया प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला हुई। विषय था कि टीकाकरण से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक कैसे पहुंचे और समाज में फैल चुकी भ्रांतियों को कैसे खत्म किया जाए। कार्यशाला की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. राजा राम प्रसाद के संबोधन से हुई। उन्होंने साफ कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा कवच है। मीडिया ही वह ताकत है, जो इस संदेश को हर परिवार तक पहुंचा सकता है।सिविल सर्जन ने टीकाकरण अभियान को जनआंदोलन बनाने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि टीकाकरण से खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया, काली खांसी जैसी खतरनाक बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है। लेकिन चुनौती यह है कि अफवाहें और अधूरी जानकारी अब भी कई परिवारों को पीछे रोक लेती है। कहा गया कि यहीं से मीडिया की भू मिका बड़ी होती है। कार्यक्रमों को मजबूत जमीन मिलती जिला प्रतिरक्षण अफसर डॉ. राजीव अम्बष्ट ने कहा कि मीडिया के सहयोग से मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रमों को मजबूत जमीन मिलती है। उन्होंने बताया कि अब 9 से 14 साल की बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एचपीवी टीका भी जिले में उपलब्ध है।उन्होंने माना कि कई बार अभिभाक डर या अफवाह के कारण टीका नहीं लगवाते। ऐसे वक्त में मीडिया ही भरोसे का माध्यम बन सकता है। कार्यशाला में मौजूद पत्रकारों, रेडियो प्रतिनिधियों और डिजिटल मीडिया कर्मियों ने भी खुलकर अपने सुझाव दिए। सभी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही, ताकि गांवों और शहरी बस्तियों में टीकाकरण को लेकर सही संदेश पहुँचे। मौके पर डीपीएम निलेश कुमार, पीसीआई के प्रोग्राम मैनेजर कामता पाठक, स्टेट मैनेजर डॉक्यूमेंटेशन मनोज कुमार राव, यूनिसेफ गावी कोऑर्डिनेर संजय कुमार सिंह, एसएमसी असजद इकबाल सागर समेत कई लोग मौजूद रहे।


https://ift.tt/nUyz3OI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *