अंबेडकरनगर में शुक्रवार देर शाम को एक सड़क हादसे में बारात जा रहे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। आलापुर थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान हथिनाराज गांव के जंगला पुरवे निवासी मोनू चौहान पुत्र कालिका और राजकुमार पुत्र राजदेव के रूप में हुई है। मोनू अपने चचेरे भाई सदानंद पुत्र राजनारायण की शादी में महाराजगंज बारात जा रहा था। राजकुमार भी उसी बाइक पर सवार था। यह घटना आलापुर के निरीक्षण भवन के पास हुई। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है, हालांकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/v1mcDRj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply