गोरखपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सेंट जोसफ स्कूल में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मकसद था कि लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम और रोजगार योजना की आसान जानकारी दी जाए। 119 टीमों के 238 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा क्विज़ में कुल 119 टीमों के 238 प्रतिभागी शामिल हुए। क्विज़ मास्टर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम अभिषेक कुमार मिश्रा रहे। उन्होंने सरल और दिलचस्प तरीके से सवाल पूछकर माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। कार्यक्रम में पोस्ट ऑफिस के महाप्रबंधक गौरव श्रीवास्तव, शक्ति सेना मोर्चा के DLC, सहायक आयुक्त (इंडस्ट्रीज़) सुशी सुल्ता सिंह और फादर जिनो एंटोनी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। कठिन मुकाबले के बाद 6 टीमें पहुंचीं फाइनल में लिखित राउंड के बाद छह टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में रोबिन मुरडुम और दीपिका उपाध्याय की टीम ने पहला पुरस्कार जीता। दूसरा पुरस्कार दीया चौधरी और नबा फातिमा की टीम को मिला, जबकि तीसरा पुरस्कार नैन्सी केसरवानी की टीम ने प्राप्त किया। योजनाओं की जानकारी युवाओं के लिए जरूरी कार्यक्रम के दौरान फादर सीबी, फादर जिनो एंटोनी और फादर रोजर अगास्टिन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की सही जानकारी मिलनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव और अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। अंत में सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/0q4liKj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply