DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में मुंबई ने विदर्भ को हराया:हार्दिक और सूर्यकुमार नहीं कर सके कमाल, आजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट

आयुष महात्रे की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई ने विदर्भ को हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में आयुष ने 101 रन, 53 गेंदे, 8 चौके, 8 छक्के लगाए। इससे टीम ने दूसरी जीत दर्ज की। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। । जवाब में मुंबई ने तीन विकेट खोकर 13 गेंदे बाकी रहते जीत हासिल कर ली। शिवम ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। आजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट
इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीत कर विदर्भ को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। सलामी जोड़ी अथर्व तायडे और अमन मोखाड़े ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। अथर्व ने 64 और अमन ने 61 रनों की पारी खेली। मुंबई के साईराज पाटिल ने अमन का विकेट लेकर इस साझेदारी का अंत किया। मुंबई की ओर से साईराज पाटिल और शिवम दुबे ने तीन-तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का पहला विकेट 16 रन के योग पर गिरा। आंजिक्य रहाणे बिना खाता खोले दूसरे ओवर में दर्शन की गेंद पर विकेट के सामने पाये गये। मुंबई स्कोर में अभी पांच रन का ही इजाफा हुआ था। हार्दिक और सूर्यकुमार नहीं कर कर सके कमाल हार्दिक एक रन बनाकर आउट हुए। मैदान पर पहुंचे सूर्य कुमार यादव और आयुष म्हात्रे ने मिल कर तेजी से रन बटोरने शुरू किये। दोनों ने मिल कर टीम के स्कोर को 100 रन के ऊपर पहुंचाया। सूर्य कुमार ज्यादा देर विकेट पर नहीं बिता सके और यश ठाकुर का शिकार बने। वह चार चौके और एक छक्का लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर आयुष डटे रहे। सूर्य के बाद शिवम विकेट पर पहुंचे। शिवम ने 19 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की बदौलत 39 रनों की आतिशी पारी खेली। आयुष और शिवम टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे।
रेलवे ने केरल को हराया, संजू सैमसन 19 रन बनाकर आउट
मैन आफ द मैच शिवम चौधरी के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत रेलवे को पहली जीत नसीब हुई। इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में रेलवे ने केरल को 32 रन से हराया। रेलवे ने सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी केरल की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 117 रन बना सकी। टॉस जीत कर केरल ने रेलवे को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। शिवम चौधरी (16 गेंद, 24 रन) और अक्षत (10 रन) ने टीम बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद नवनीत ने 32 व रवि सिंह ने 24 रन बनाकर टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। केरल के आसिफ ने तीन, शरफुद्दीन और अखिल ने दो-दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम के बल्लेबाज आज धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर सके। आईपीएल स्टार संजू सैमसन 19 रन बनाकर आउट हुए। रोहन भी आठ रन बनाकर पवेलियन पहुंच गये। कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रेलवे के अटल बिहारी राय ने तीन और शिवम चौधरी ने दो विकेट लिए। आंध्र ने 66 रनों से जीता मैच
मैन ऑफ मैच सौरभ की घूमती गेंदों का ओडिशा के दिग्गज बल्लेबाज सामना नहीं कर सके, और आंध्र प्रदेश ने यह मुकाबला 66 रनों से जीत लिया। इकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने सात विकेट खोकर 184 रनों को स्कोर बोर्ड पर टांगा। सलामी जोड़ी केएस भारत (42) और अश्विन (39) रन बना कर टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रिकी भुई ने 29 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की बदौलत 47 रन बनाये। ओडिशा के बिप्लब ने तीन विकेट लिये। जवाब में ओडिशा की टीम 17.2 दो ओवर में 118 रन बनाकर सिमट गई। मध्य क्रम के बल्लेबाज सौरव ने सबसे अधिक 24 रन बनाये। आंध्र के सौरभ कुमार और पृथ्वी राज ने तीन विकेट चटकाया।


https://ift.tt/VCfW1Kq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *