DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में धन्यवाद समारोह में उमड़ा जनसैलाब:फूलों की बारिश के बीच मंत्री लेसी सिंह का स्वागत, बोलीं– जनता का भरोसा कायम रखूंगी

पूर्णिया के धमदाहा स्थित ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह की ओर से धन्यवाद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ये आयोजन धमदाहा से छठी बार विधायक बनने और बिहार सरकार में 7वी बार मंत्री बनाए जाने को लेकर आयोजित हुआ। जहां मंत्री लेसी सिंह ने धमदाहा विधानसभा के लोगों का आभार प्रकट किया और लोगों को ये विश्वास दिलाया कि हर परिस्थिति में वो धमदाहा की जनता के साथ खड़ी रहेंगी। धन्यवाद समारोह में मंत्री लेसी सिंह के अलावा रुपौली से जदयू विधायक कलाधर मंडल, कटिहार के कदवा से जदयू विधायक से दुलालचंद गोस्वामी समेत जदयू जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह मौजूद रहे। इसमें हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता, समर्थक और धमदाहा विधानसभा के लोग मौजूद रहे। सभी ने मंच से अपना संबोधन दिया। क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची इससे पहले मंत्री लेसी सिंह ने पूर्णिया शहर स्थित निज निवास से धमदाहा विधानसभा में धन्यवाद यात्रा निकाली। जो धमदाहा विधानसभा के वनभाग, परोरा, काझा, नगर पंचायत मीरगंज और नगर पंचायत धमदाहा होते हुए धमदाहा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा के काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रही। इस दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ। जेसीबी से फूलों की बारिश हुई। कहीं ढोल ताशे के साथ सड़क किनारे स्वागत में खड़े लोग फूलों की माला और पुष्प गुच्छ लिए सड़क के दोनों किनारे खड़े रहे। मंत्री लेसी सिंह के इन रास्तों से गुजरते हुए भव्य स्वागत हुआ। लोगों का आभार प्रकट किया बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार धमदाहा पहुंची मंत्री लेशी सिंह का बुधवार को भव्य स्वागत हुआ। मंच से संबोधन देते हुए मंत्री लेसी सिंह ने धमदाहा से छठी बार विधायक बनाने और 7वीं बार मंत्री बनाए जाने पर लोगों का आभार प्रकट किया। लेसी सिंह ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी। जनता ने विश्वास कर जिस प्रचंड बहुमत से जिताया है। वे उस पर पूरी तरह खड़ा होने की कोशिश करेंगी। जनता ने वोट की चोट से जो ताकत दिया है, वो इसे कभी नहीं भूलेंगी। ये सम्मान उनका नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के विश्वास का सम्मान है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की सभी योजनाओं का फायदा पात्र लोगों तक समय पर और निष्पक्ष रूप से पहुंचाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का इतने बड़े स्तर पर स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया।


https://ift.tt/u64FUkf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *