संतकबीरनगर के जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) मनोज कुमार यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के बाद पंचायती राज विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के निदेशक ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की है। मनोज कुमार यादव पर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। लगातार मिल रही शिकायतों और शासकीय जांच में सामने आई लापरवाही ने विभाग में हलचल मचा दी है। इस मामले में सुभासपा के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने भी पंचायती राज मंत्री से शिकायत की है। उन्होंने दावा किया कि DPRO के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई तय है और पूरा मामला पंचायती राज मंत्री ओ.पी. राजभर के संज्ञान में है। अब्दुल अजीम ने यह भी आरोप लगाया कि DPRO के कार्यालय में सपाइयों का जमावड़ा लगा रहता है और वे किसी न किसी माध्यम से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उच्च स्तर से पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, DPRO मनोज कुमार यादव पर विभाग की पैनी नजर है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और अधिक व्यापक हो सकती है।
https://ift.tt/Hp08DmE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply