DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

घाटमपुर-कुढ़नी में नई व्यापार मंडल कमेटियों का शपथग्रहण:जिलाध्यक्ष बोले- व्यापारी हितों के लिए रात में भी खड़ा रहूंगा

कानपुर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की घाटमपुर और कुढ़नी क्षेत्र की नई कार्यकारिणियों का संयुक्त शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कुढ़नी बाजार के वृंदावन गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने व्यापारी हितों की रक्षा और संगठन के विस्तार का संकल्प लिया। घाटमपुर की नई कार्यकारिणी में संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, चेयरमैन अमरनाथ गुप्ता, अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर स्वर्णकार, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मोहन गुप्ता, आशीष पांडे और ऊष्मा मिर्जा शामिल हैं। विपिन ओमर को महामंत्री, विनीत गुप्ता, सुभाष शर्मा, आदर्श द्विवेदी, विनय यादव को मंत्री, अमित सोनी को कोषाध्यक्ष और मयंक गुप्ता को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है। महेश गुप्ता और ज्ञानेंद्र पाल कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि पुराने सक्रिय पदाधिकारियों को प्राथमिकता देते हुए नए व्यापारियों को भी संगठन से जोड़ा गया है, जिससे संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कुढ़नी की नई टीम के बारे में बताया, जिसमें युवा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। कुढ़नी क्षेत्रीय प्रबंध कमेटी में क्षेत्रीय चेयरमैन मुकेश कुमार सोनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र उमराव, उपाध्यक्ष किशन कुमार, महामंत्री रमन मिश्रा, मंत्री जय सिंह और राघवेंद्र सिंह शामिल हैं। विभुम द्विवेदी को कोषाध्यक्ष तथा राहुल, विजय सिंह उर्फ रजोल, बृजपाल उर्फ जीतू और सत्येंद्र यादव उर्फ सत्यभान को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने खाद्य सामग्री विक्रेताओं से मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध, वर्क लगी मिठाइयाँ, कलर की हुई चटनी और मोमोज की चटनी जैसे उत्पाद स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं और घातक बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। व्यापारियों को शुद्ध सामग्री बेचने और ग्राहकों को अपने स्वास्थ्य से समझौता न करने की सलाह दी गई। शपथग्रहण समारोह में जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, महामंत्री रजत पांडे, सत्येंद्र सिंह, रवि सिंह, हरिओम शिवहरे, विनोद विश्वकर्मा, श्याम सुंदर, भोलेंद्र चंद्र सोनी, अभय, दिलीप और दीपक मिश्रा सहित लगभग 20 कस्बों से बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/WtJuQLM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *