DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा में महिलाओं को मिले 10 हजार रुपए:​​​​​​​मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मिला फायदा, महिला बोली- फॉल-पिको की मशीन खरीदी

दरभंगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गई है। इसके तहत शुक्रवार को राज्यभर की 10 लाख लाभुक महिलाओं को प्रत्येक 10,000 रुपए की सहायता राशि—कुल 1000 करोड़ रुपए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अम्बेडकर सभागार, दरभंगा में किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई 100 जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त स्वपनिल और डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। जीविका दीदियों ने मिथिला की परंपरा अनुसार लोकगीत, पाग-चादर और सम्मान-सम्मानन के साथ अतिथियों का स्वागत किया। फॉल-पिको की मशीन खरीदी बेनीपुर प्रखंड की लाभुक फूल देवी ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया और बताया कि प्राप्त 10,000 रुपए से उन्होंने फॉल-पिको मशीन खरीदी है। अब उनका सपना एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने का है, ताकि गांव की अन्य महिलाएं भी हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बन सकें। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि “हमरा सबके दिल से इच्छा छेलै कि फिर से हमर मुख्यमंत्री नितिशे भैया बने। भगवान हमरा सबके सुन लेलौक।”उनके प्रेरणादायक प्रयासों को देखते हुए कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया गया। विश्वास से सरकार को मजबूती मिलती समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जीविका दीदियों की मेहनत और विश्वास से सरकार को निरंतर मजबूती मिलती रही है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका प्रत्यक्ष फायदा उन्हें मिल रहा है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले की हजारों महिलाएं इस राशि का उपयोग छोटे व्यवसाय शुरू करने में कर रही हैं, जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी रोजगार से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने सभी अतिथियों, जीविका दीदियों और अधिकारियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों और कई सामुदायिक केंद्रों में भी किया गया।


https://ift.tt/dDK7BJE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *