नवादा नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अस्पताल रोड पर जेसीबी का उपयोग कर कई दुकानों के आगे लगे बोर्ड, होर्डिंग और शेड हटाए गए। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वे जल्दबाजी में अपना सामान हटाने लगे। अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 10 दुकानदारों से 4900 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई के बाद अस्पताल रोड पर आवाजाही सुचारू हो गया। प्रजातंत्र चौक से लेकर अस्पताल रोड और छाय रोड तक के फुटपाथों से अवैध कब्जे हटा दिए गए। यह अभियान कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रजातंत्र चौक से लेकर नया रेलवे स्टेशन तक और समाहरणालय से लेकर खुरी नदी पुल तक के क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में ठेला या अस्थायी दुकान लगाना सख्त मना है। उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों को सड़क किनारे दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दुकानों के आगे सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई। वर्मा ने यह भी बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने तक यह अभियान जारी रहेगा। शहर में अतिक्रमण के कारण लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई थी, जिससे आम लोग परेशान थे। इसी समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने यह अभियान शुरू किया है। पहले दिन गुरुवार को समाहरणालय से लेकर खुरी नदी पुल तक अतिक्रमण हटाया गया था, जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को प्रजातंत्र चौक से लेकर छाय रोड तक कार्रवाई की गई।
https://ift.tt/EJayO3Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply