खगड़िया के जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जीविका दीदियों के उत्थान और रोजगार सृजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चौथम के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रणजीत कुमार सिंह ने की। इस बैठक में जीविका कर्मियों, सीएम, सीएलएफ और जीविका दीदियों ने भाग लिया। महिलाओं के उत्थान और रोजगार के अवसर पैदा करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसमें अगरबत्ती, मोमबत्ती जैसे छोटे उद्योगों, गौ पालन, जैविक खेती और अन्य उत्पादों के माध्यम से जीवन में समृद्धि लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री और सरकार की मंशा के अनुरूप सकारात्मक ढंग से काम करने पर जोर दिया गया, ताकि सामाजिक परिवर्तन और उत्थान संभव हो सके। जीविका कर्मियों ने विभिन्न विषयों को बिंदुवार समझाकर सभी को रोजगार के प्रति जागरूक किया और इसके सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर बीडीओ रणजीत कुमार सिंह के साथ चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, जीविका के श्रवण कुमार डब्ल्यू.जी.के. सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मी और दीदियां मौजूद थीं।
https://ift.tt/dL4ji0J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply