फतेहपुर में एक लेखपाल की कथित आत्महत्या के बाद प्रदेशभर के राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश है। इसी क्रम में मथुरा जिले के लेखपालों ने शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी लेखपालों का कहना है कि प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लेखपालों पर अत्यधिक कार्यभार और कथित उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ रहा है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, फतेहपुर में तैनात एक लेखपाल ने एसडीएम के कथित दबाव और उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतक की जल्द ही शादी होने वाली थी और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि संबंधित एसडीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लेखपाल पर अनावश्यक दबाव बनाया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। संघ का कहना है कि मृतक अपने काम में निष्ठावान था, फिर भी उसे बार-बार निशाना बनाया गया। धरने में लेखपालों ने मृतक के परिवार के लिए उचित सरकारी मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आरोपी अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की। संघ अध्यक्ष कपिल उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो जिले भर के लेखपाल कार्य बंद कर हड़ताल को व्यापक स्तर पर फैलाएंगे। धरने में बड़ी संख्या में लेखपाल शामिल हुए और उन्होंने कहा कि उत्पीड़न जारी रहा तो आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
https://ift.tt/9NbDJCF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply