बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 50वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी त्रिलोकपुर के जवानों ने एक सड़क हादसे में घायल हुए तीन लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। यह घटना दोपहर लगभग 12:35 बजे हुई। ग्राम शिसवा से पचपेड़वा जा रही एक काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल को लक्ष्मीनगर मेन रोड के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा XYLO ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार संतोष कुमार मौर्या (38), राधेश्याम मौर्या (45) और घनश्याम मौर्या (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही त्रिलोकपुर चौकी से 12 एसएसबी जवानों की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जवानों ने घायलों को सड़क तक लाकर प्राथमिक सहायता प्रदान की और तुरंत एम्बुलेंस को सूचित किया। इसी बीच मझगांव चौकी की पुलिस और स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। एसएसबी, यूपी पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से घायलों को एम्बुलेंस और एक निजी वाहन की सहायता से पीएचसी बढ़नी अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एसएसबी के मुख्य आरक्षी (GD) आलोक कुमार सिंह घायलों के साथ अस्पताल गए। प्राथमिक उपचार के बाद, तीनों को बेहतर इलाज के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने एसएसबी के इस त्वरित और संवेदनशील कार्य की सराहना की। जवानों की तत्परता से न केवल तीन जिंदगियां समय रहते बचाई गईं, बल्कि यह भी प्रदर्शित हुआ कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।
https://ift.tt/kpqw56T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply