सहारनपुर में एक लेखपाल के 50 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगों द्वारा भेजे गए लिंक क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से रकम गायब हो गई। पीड़ित लेखपाल ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। थाना गंगोह क्षेत्र में तैनात राजस्व लेखपाल मोहम्मद सलीम साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने 5 नवंबर 2025 को सहारनपुर के DTDC कूरियर से प्रयागराज के लिए एक पार्सल बुक किया था। पार्सल की स्थिति जानने के लिए उन्होंने 9 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे गूगल पर उपलब्ध नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक लिंक भेजकर कहा कि 5 रुपए फोन-पे से जमा कर दें, इसके बाद पार्सल भेज दिया जाएगा। जैसे ही लेखपाल ने 5 रुपए का भुगतान किया, उनके यूनियन बैंक बेहट शाखा के खाते से 50 हजार रुपए डेबिट हो गए। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। लेखपाल मोहम्मद सलीम ने थाना गंगोह में FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना ऑनलाइन कूरियर हेल्पलाइन के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/oHBXWyx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply