एटा जनपद के नगला सेवा निवासी एक परिवार ने शादी समारोह से लाखों रुपए के जेवर चोरी होने का आरोप लगाया है। परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ जेवर बरामद कर परिजनों को सौंपने का दावा किया है, लेकिन परिवार का कहना है कि अभी भी काफी सामान गायब है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, यह घटना बीते मंगलवार को आगरा रोड स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान हुई। घर की महिलाएं खाना खाने के लिए नीचे गई थीं, तभी कुछ नामजद लोग गेस्ट हाउस में घुस गए। उन्होंने बक्से और ट्रॉली के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। परिवार ने कैलाश पुत्र महावीर सिंह, पवन पुत्र महावीर सिंह, सीमा पत्नी कैलाश, बंटी पुत्र माताचरण और दो नाबालिगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। चोरी हुए सामान में 3 सोने के कॉलर, एक लाग हार, दो चिक सोने की, 8 सोने की चूड़ियां, 10 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी बाजूबंद, दो जोड़ी कानों के झुमके, एक सीता रानी सोने की, एक चांदी की करधनी और 15 हजार रुपये नकद शामिल बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, एक महिला की निशानदेही पर लगभग 20 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। हालांकि, शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अभी भी काफी सामान गायब है। वे बचे हुए जेवर वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार ने स्वयं भी कुछ आरोपियों को पकड़कर कुछ जेवर बरामद किए हैं। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि सामान ले जाते समय अन्य लोगों ने चोरों को देख लिया था, जिसके बाद वे भागने लगे और कुछ सोने-चांदी के जेवरात वहीं छोड़ गए। शिकायतकर्ता रचना देवी ने बताया कि यह घटना बीते 25 नवंबर की है। उनके अनुसार, चोरी हुए जेवरात की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपए है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोरों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें शिकायत करने आना पड़ा है। मामले पर एसपी सिटी श्वेताभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी एक महिला द्वारा मदद की गई चोरी का माल बरामद किया गया वीडियो रिकॉर्डिंग कर नकदी जेवरात सौंप दिए गए । प्रकरण की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/70WvlnH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply