रामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1045 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी जोड़ों की बायोमेट्रिक प्रणाली से एंट्री की गई। यह सामूहिक विवाह समारोह समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति के निकट मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी नवदंपत्तियों का विवाह पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। समारोह में राज्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सूर्या प्रकाश पाल, राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता सैनी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में राज्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सूर्या प्रकाश पाल ने बताया कि यह समारोह उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना को अधिक पारदर्शी बनाने और पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए विभाग ने बायोमेट्रिक प्रक्रिया शुरू की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े के विवाह पर सरकार द्वारा 1 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान है। इसमें गृहस्थी की स्थापना के लिए 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, 25,000 रुपये की धनराशि विभिन्न प्रकार के सामान और आवश्यक व्यवस्थाओं पर खर्च की जाती है, जबकि 15,000 रुपये आयोजन व्यय के रूप में शामिल हैं।
https://ift.tt/RLoHQD1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply