फतेहपुर में एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर पति के साथ शादी समारोह में जाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास हुई। हुसैनगंज कस्बा निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी आशा देवी (45 वर्ष) के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। भिटौरा बाईपास के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में संतोष कुमार और आशा देवी दोनों बाइक से गिर पड़े। आशा देवी को सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से आशा देवी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति संतोष कुमार फूट-फूट कर रोने लगे। संतोष कुमार ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और महिला के शव को लेकर घर चले गए। पति ने बताया कि वे शादी समारोह में जा रहे थे, तभी पत्नी का पर्स सड़क पर गिर गया था, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गई।
https://ift.tt/McyshSl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply