जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रतापगढ़ के पूरेकेशवराय स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली और सीसीटीवी कैमरों के संचालन की भी जांच की।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा कर्मियों को भी वेयरहाउस की निगरानी मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिए गए, ताकि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
https://ift.tt/qQbmN4l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply