DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजम खान कैदी वाहन देख भड़के, बैठने से मना किया:बोले- राजनीतिक कैदी हूं, बोलेरो चाहिए; रामपुर कोर्ट से अमर सिंह केस में बरी

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान शुक्रवार रामपुर जेल के गेट पर कैदी वाहन देखकर भड़क गए। उन्होंने कैदी वाहन में बैठने और कोर्ट जाने से मना कर दिया। इससे जेल में अफरा-तफरी मच गई। आजम ने जेल के अफसरों से कहा- मैं राजनीतिक कैदी हैं, बोलेरो उपलब्ध कराइए। सूत्रों की मानें तो अफसरों ने उन्हें मनाने की कोशिश की और कोर्ट चलने के लिए कहा। लेकिन आजम ने कैदी वाहन से कोर्ट जाने से मना कर दिया और कहा- बोलेरो में ही जाएंगे। इसके बाद अपनी बैरक में लौट गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी, बरी हुए
आजम का सख्त रुख देखकर जेल अफसरों ने तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी रामपुर MP/MLA कोर्ट में पेशी कराई। कोर्ट ने सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह केस में उन्हें बरी कर दिया। 23 अगस्त 2018 को एक इंटरव्यू के दौरान आजम खान ने अमर सिंह की बेटियों पर कथित आपत्तिजनक बयान दिया था। थाना अजीमनगर में आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आजम के वकील ने कहा- आरोप साबित नहीं हो सके अब विस्तार से जानिए… अमर सिंह ने नोएडा से लखनऊ तक निकाली थी यात्रा
अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर में केस दर्ज कराया था। बाद में इसे रामपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। उस वक्त अमर सिंह सपा से राज्यसभा सदस्य थे। अमर सिंह का आरोप था कि आजम ने उनपर और उनकी 17 साल की जुड़वां बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। अमर सिंह ने नोएडा से लखनऊ तक इस मामले को लेकर यात्रा भी निकाली थी। अमर सिंह ने लखनऊ में कहा था- गुनाहों की सजा जरूर मिलेगी ——————————- यह खबर भी पढ़िए:- हाईकोर्ट जज समीर जैन आजम खान केस से हटे:4 मामले देख रहे थे; मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की सजा रोकी थी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का केस सुनने से इनकार कर दिया है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में आजम के कुल 4 मामले थे, जिनकी वे सुनवाई कर रहे थे। सभी से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/GqvlE2L

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *