हरदोई के शाहाबाद में कथित धर्मांतरण और निकाह के एक मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। शुक्रवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर मामले को दबाने और धर्मांतरण रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। VHP नेता पवन रस्तोगी ने आरोप लगाया कि मोहल्ला वाजिद खेल में एक घर में जबरन धर्मांतरण कर निकाह कराने की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी। उनके मुताबिक, पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। रस्तोगी ने बताया कि घटना की पुष्टि होने पर स्थानीय लोग और संगठन मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की कथित अनदेखी से हिंदू संगठनों में नाराजगी बढ़ गई। संगठनों ने पुलिस को शाम तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली में एक ज्ञापन भी सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और किसी भी तथ्य को अनदेखा नहीं किया जाएगा। स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोकने के लिए कोतवाली और चौकी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।
https://ift.tt/lf4ADqr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply