DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फतेहपुर में लेखपाल ने की आत्महत्या का मामला गरमाया:संतकबीरनगर में लेखपालों का धरना, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग

फतेहपुर जिले की बिन्दकी तहसील में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार कोरी की आत्महत्या के बाद प्रदेश भर में लेखपालों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में संत कबीरनगर जिले के लेखपालों ने सोमवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि फतेहपुर के सुल्तानगढ़ में तैनात सुधीर कुमार कोरी पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बीएलओ सुपरवाइजरी कार्य का अत्यधिक दबाव था। परिजनों के अनुसार उन्हें शादी के लिए अवकाश नहीं दिया गया और कानूनगो सहित अन्य अधिकारियों द्वारा निलंबन की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसी तनाव में उन्होंने 25 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उनकी शादी 26 नवंबर को होनी थी। यह आत्महत्या नहीं बल्कि “अत्यधिक दबाव का परिणाम- लेखपाल धरने में मौजूद लेखपालों ने कहा कि यह दुखद घटना सिस्टम की गंभीर खामी उजागर करती है। तहसील मंत्री उदयभान चौधरी ने कहा कि यह केवल आत्महत्या नहीं बल्कि “अत्यधिक दबाव का परिणाम” है और दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मात्र 1000 रुपये दिए जाने को भी अनुचित बताया। संघ ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और संबंधित अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। धरने में तहसील अध्यक्ष रामप्रताप यादव, दधिच पाल, सोमनाथ, अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र कन्नौजिया, श्रीमती प्रमिला सहित अनेक लेखपाल उपस्थित रहे।


https://ift.tt/1zGtF8M

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *