बहराइच के पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सात क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत, महसी के सीओ धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को कैसरगंज सर्किल का नया प्रभार सौंपा गया है। वहीं, कैसरगंज के सीओ रहे रवि खोखर को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इन बदलावों में, अब तक क्षेत्रधिकारी लाइन और यातायात का कार्यभार संभाल रहे पवन कुमार को महसी का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर पहुंप सिंह को नानपारा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रद्युम्न सिंह को मिहिपुरवा का कार्यभार सौंपा गया है। मिहिपुरवा की जिम्मेदारी संभाल रहीं हर्षिता तिवारी को अब पयागपुर सर्किल का प्रभार दिया गया है। नव नियुक्त सीओ नारायण दत्त मिश्रा को क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, पयागपुर के क्षेत्राधिकारी राज सिंह को यातायात, आंकिक कंट्रोल रूम और डायल 112 की कमान सौंपी गई है।
https://ift.tt/9wvQHKy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply