गोंडा में 27 वर्षीय मिनरल वाटर प्लांट संचालक नितिन मिश्रा की बीती बुधवार देर रात दोस्तों ने सफारी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। घटना को पहले हादसे का रूप दिया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल साथी अरुण मिश्रा के बयान ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी है। बुधवार रात लगभग 9:30 बजे रानी जोत गांव निवासी नितिन मिश्रा अपने दोस्त अरुण मिश्रा के साथ हरियाणा निवासी मित्र सिमरन को स्टेशन छोड़ने के लिए घर से निकले थे। तीनों एक ही मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन के बाहर इंतजार करने लगे। इसी दौरान रात 10:40 बजे नितिन को इटियाथोक निवासी दोस्त अतुल पांडेय का फोन आया। नितिन ने बताया कि वे रेलवे स्टेशन पर है। कुछ देर बाद अतुल अपनी सफारी गाड़ी से साथी रमन, अभय और तीन अन्य लोगों के साथ स्टेशन पहुचा। अतुल ने नितिन और अरुण को सफारी में बैठाया और गोंडा बस स्टॉप के पास स्थित गणेश चाय की दुकान पर लेकर गया, जहां सभी ने साथ में चाय पी। इसके बाद सभी लोग फिर सफारी से गोंडा रेलवे स्टेशन लौटे। यहां नितिन और अरुण गाड़ी से उतरकर बातचीत कर रहे थे। तभी अतुल के साथ आए रमन का नितिन से विवाद और गाली-गलौज शुरू हो गई। आरोप है कि गाड़ी में बैठे ड्राइवर अभय ने अतुल के कहने पर सफारी को पीछे लेकर नितिन को जोरदार टक्कर मारी और उसे कुचल दिया। इसी टक्कर में अरुण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहा से नितिन को लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घायल अरुण मिश्रा का इलाज गोंडा के एक निजी अस्पताल में जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजन किसी तरह नितिन का शव अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या ले गए। घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने नितिन के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि अब आरोपी सामने आ चुके हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर नामजद कर जेल भेजा जाए। घायल अरुण मिश्रा का आंखों देखा हाल घायल अरुण मिश्रा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया- “हम अपनी दोस्त सिमरन को स्टेशन छोड़ने गए थे। ट्रेन लेट थी, इसलिए स्टेशन के पास ही खड़े थे। तभी नितिन को उसके दोस्त अतुल पांडेय का फोन आया और थोड़ी देर में वह पांच लोगों के साथ सफारी में पहुंच गया। पहले सभी ने चाय पी, फिर रोडवेज बस स्टॉप पर भी चाय पी। इसके बाद हम दोबारा रेलवे स्टेशन लौटे जहा हमारी बाइक खड़ी थी। तभी अतुल के साथ आया रमन दुबे नितिन से गाली-गलौज करने लगा। तभी गाड़ी चला रहा अभय अचानक सफारी घुमाकर पीछे से नितिन पर चढ़ा दिया और हमें भी टक्कर मार दी। हम गिर पड़े। पता ही नहीं चला कि आगे क्या हुआ। गाड़ी ने नितिन को लगभग 3 मीटर तक घसीटा। सभी लोग नशे में थे। पहले किसी तरह का विवाद नहीं था। नितिन के भाई ने लगाए गंभीर आरोप नितिन के भाई आदित्य मिश्रा ने आरोप लगाया- “अरुण मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया था। रात में उसे खूब शराब पिलाई गई। उसके बाद झगड़ा हुआ और गाड़ी चढ़ाकर मेरे भाई की हत्या कर दी गई। मुकदमा अज्ञात में दर्ज है जबकि सभी के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस कह रही है कि नाम जोड़ दिए जाएंगे, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। लखनऊ का भी एक लड़का इसमें शामिल है। जब नाम सामने हैं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा?”
https://ift.tt/tAhP596
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply