बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर और पिपरौली में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर तैनात बीएलओ मीरा देवी और माया यादव से अब तक एकत्र किए गए फॉर्म और शेष फॉर्म की जानकारी मांगी। बीएलओ मीरा देवी ने बताया कि बूथ संख्या 15 पर कुल 936 मतदाताओं में से 450 फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। वहीं, बीएलओ माया यादव ने जानकारी दी कि उनके बूथ पर कुल 1000 मतदाताओं में से 440 फॉर्म अब तक एकत्र हुए हैं। आईडी कार्ड न पहनने पर जिलाधिकारी ने बीएलओ मीरा देवी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि मीरा देवी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने दोनों बीएलओ को अपनी आईडी कार्ड और सरकारी झोला अनिवार्य रूप से धारण करके ही ड्यूटी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दोनों बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत एकत्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वयं बीएलओ के मोबाइल में स्कैन करने की प्रक्रिया भी दिखायी। जिलाधिकारी ने बीएलओ से कहा कि वे मतदाताओं को जागरूक करें कि यदि किसी को फॉर्म भरने में कठिनाई हो तो फॉर्म भरने की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/8m4Plj5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply