सचेंडी थाना क्षेत्र के चांदनामऊ गांव में एक युवक ने प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने पर कीटनाशक दवा पीकर मौत को गले लगा लिया। करीब 12 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद शुक्रवार सुबह युवक ने हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार का सबसे बड़ा बेटा था संदीप घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के चंदनामऊ गांव की है, जहां रहने वाला संदीप राजपूत (21) अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। वह प्राइवेट नौकरी करके घर का सहारा बना हुआ था। परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं। किसान पिता राम बहादुर बेटे के इस कदम से सदमे में हैं। गांव की युवती से था प्रेम प्रसंग परिजनों के अनुसार, संदीप का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। युवती की शादी 30 नवंबर को होनी थी। जब यह जानकारी संदीप तक पहुंची तो उसने घर पर विरोध जताया। कीटनाशक दवा पीली आत्महत्या की कोशिश में संदीप ने 12 नवंबर को घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने कई दिनों तक प्रयास किया, लेकिन शुक्रवार की सुबह संदीप की मौत हो गई। शव का कराया पोस्टमार्टम सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग और परिस्थितियों की जांच कर रही है। वहीं, गांव में संदीप को मौत चर्चा का विषय बनी है। संदीप की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पिता बेटे का नाम लेकर बार-बार फूट फूट कर रोने लगते है।
https://ift.tt/Icey0Mp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply